पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, मला/ रांची: झारखंड के गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई ) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में अजय गोप, बली गोप और दूसरा अजय गोप शामिल हैं। इनके पास से एक देशी दो नाली बंदुक, एके देशी कट्टा और 15 गोलियां बरामद किया गया हैं। गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने बुधवार को बताया कि 12 मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरकुंडा जाने वाली पक्की सड़क स्थित अम्बागढ़ा पुल के पास पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्य हथियार लिए कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों पर हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला कई थानों में पूर्व में भी दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में एएसपी बृजेन्द्र मिश्रा, शंकर ठाकुर राजेश कुमार बबलू बेसरा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.