छापेमारी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के तीन माओवादी समर्थक एके 47 के साथ गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के तीन समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें अशोक भगत, प्रताप भगत और शकील अंसारी शामिल हैं। इनके पास से एक एसएलआर, एके 47, 118 गोलियां और नक्सली पोस्ट-बैनर बरामद हुए हैं। एसपी प्रियदर्शी आलोक ने सोमवार को बताया कि सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गुनी व हुंदी गांव से तीनों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी दस लाख के इनामी नक्सली कमांडर रवीन्द्र गंझू के दस्ते के लिए हथियार-कारतूस व दैनिक जरूरत के सामान सहित अन्य गतिविधि में सहयोग कर रहे थे। छापेमारी टीम में किस्को थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, सेरेंगदाग थाना प्रभारी रामरेखा सिंह, प्रताप सुरीन, विभास तिर्की, सीआरपीएफ कमांडर मो खुर्शीद, कमांडर उदय कुमार, नेलशन मिंज, दिनेश उरांव सहित झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ, सैट और जिला पुलिस बल के सशस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.