सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह 12 वर्षों से फरार चल रहे शातिर अपराधी सूरज सिंह को पुलिस ने साथी राजबहादुर सिंह सहित मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में सूरज के पैर में गोली लगी। पीजीआई थाना क्षेत्र के पास आज सुबह करीब चार बजे सेक्टर 15 के पास एक कार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंडरपास के पास रुकने का इशारा किया। कार सवार युवकों ने पुलिस को देखकर कार को और तेज भगाना शुरु कर दिया। पुलिस ने जब पीछा किया तो उन लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें पुलिस की गोली बदमाश सूरज सिंह के बाएं पैर में लगी और वह घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने सूरज सिंह और उसके साथी राजबहादुर सिंह को दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया सूरज सिंह शातिर अपराधी है। बीते 12 वर्षों से उसकी तलाश की जा रही थी। यह अपराधी पुलिस को चकमा देते हुए नाम बदल बदलकर अलग-अलग शहरों में रह रहा था। वहीं वर्तमान में राजाजीपुरम में यह राज सिंह के नाम से रहता था सूरज सिंह का साथी राजबहादुर सिंह भी पकड़ा गया है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल दो तमंचे चार जिंदा कारतूस और दो खोके बरामद हुए हैं।
Comments are closed.