चार साल से फरार चल रहा अभियुक्त अमरुद गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र से विगत चार साल से फरार चल रहे राजगंज डाका कांड का नामजद अभियुक्त अमरुद पासवान कानून की गिरफ्त में आ गया है। उससे पूछताछ करने के बाद राजगंज पुलिस ने धनबाद जेल भेज दिया है। दलूडीह निवासी बिरेन्द्र मुंशी के आवास में डकैती के मामले में चार साल से फरार चल रहे बिहार के नालंदा जिले के थाना तेलमर, गांव पनपनवा निवासी अमरूद पासवान को राजगंज पुलिस ने रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ की । अमरूद को नालंदा जिले के तेलमर थाना की पुलिस ने एक सीपी केस में गिरफ्तार किया था। राजगंज पुलिस ने अमरुद को रिमांड पर लेने के लिए बिहार पुलिस के साथ पत्राचार किया था । बिहार पुलिस से स्वीकृित मिलने के बाद राजगंज पुलिस शनिवार की रात अमरुद को लेकर आई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि वर्ष 2014 में बीएसएल से गोल्डेन स्कीम के तहत सेवानिवृत्ति अधिकारी के घर अपराधियों ने डाका डाला था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर डैकती कांड के एक अभियुक्त शिवजी पासवान को पकड़ा । इसके फोन डिटेल के आधार पर कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की शिनाख्त हुई । तत्कालीन थाना प्रभारी ने कांड में शामिल अशोक पासवान, सोभी महतो, संतोष पासवान, अरुण पासवान, विवेक पासवान, नाजिर मियां को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अपराधियों के पास से लूटी गई 2 लाख नगद समेत पिस्टल ओर गोली की।
Comments are closed.