भाई के साथ मिलकर पत्नी बनी पूतना, डॉक्टर पति को मार-मारकर किया अधमरा
अपने पिता का ईलाज कराना पड़ा महंगा, जख्मी डॉक्टर सदर अस्पताल में भर्ती
भाई के साथ मिलकर पत्नी बनी पूतना, डॉक्टर पति को मार-मारकर किया अधमरा
सिटी पोस्ट लाइव : मधेपुरा के कुमारखंड पीएचसी में पोस्टेड डॉक्टर धनंजय कुमार को अपने पिता का ईलाज करवाना भारी पड़ गया। जब इस बात की खबर उनकी शिक्षिका पत्नी नीतू कुमारी को लगी तो उसने अपने भाई शैलेश कृष्ण, जो कि बैंक में पीओ हैं, उसके साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। दरअसल सहरसा जिला मुख्यालय के राधानगर वार्ड नम्बर 15 में रहने वाले डॉक्टर दम्पति की कहानी बड़ी अजीब है। डॉक्टर धनंजय कुमार ने अपने पिता राधेश्याम प्रसाद यादव की आंखों का ऑपरेशन डॉक्टर गणेश कुमार के यहाँ करवाया था और उनकी आंखों की रौशनी बढ़े इसके लिए उनकी आंखों में मंहगे लैंस भी लगवाए थे। डॉक्टर ने अपने खर्चे पर पिता का ईलाज करवाया, यह उनकी पत्नी पर नागवार गुजरा।
पत्नी की शख्त हिदायत थी कि डॉक्टर बिना उनकी ईजाजत के पैसे का खर्च कहीं भी नहीं कर सकते हैं। डॉक्टर ने पत्नी की मर्जी के खिलाफ अपने पिता का ईलाज करवाया था। पत्नी यह भी चाहती थी कि उसके पति उसके मायके वालों की तीमारदारी करें और जो भी खर्च करें, उनके मायके वालों पर करें। डॉक्टर अपने पिता, भाई सहित किसी भी अपने रिस्तेदार पर फूटी कौड़ी भी खर्च ना करें। डॉक्टर ने पत्नी के फरमान का उलंघन कर अपने पिता का ईलाज करवा दिया। यह सौदा डॉक्टर को काफी मंहगा पड़ा। सलखुआ के रहने वाले चिकित्सक जब राधानगर स्थित अपने आवास पर पहुंचे, तो अगिया बेताल और पूतना बनी पत्नी से उनका सामना हुआ। पत्नी ने साफ लहजे में पूछा कि आपने लक्ष्मण रेखा क्यों पार की? डॉक्टर ने पुत्र धर्म निभाने की बात कही। बस इतना सुनना था कि पत्नी ने घर में रखे एक डंडे से पहले तो डॉक्टर के सर पर वार किया फिर तबतक उनपर लाठी बरसाती रही, जबतक वे बेहोश नहीं हो गए।
स्थानीय लोगों ने गम्भीर रूप से जख्मी डॉक्टर को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने अपने बयान में साफ-साफ कहा है कि उनकी पत्नी का कहना है कि अपने वेतन और कमाई का हिस्सा वे अपने बच्चों सहित उसके मायके वालों पर खर्च करें। अपने घरवालों पर एक तिनका भी मत खर्च करो। सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी शम्भू यादव ने भी घटना को लेकर सारी जानकारी दी और डॉक्टर के बयान पर कांड अंकित करने की बात कही और आगे कहा कि डॉक्टर की पत्नी और शाला दोनों फरार है। जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि आधुनिक औरत अब अपना स्वरूप बदल चुकी है। ऐसी तस्वीर यह साफ रूप से तकसीद कर रही है कि आज की नारी कभी देवी नहीं हो सकती है।
सहरसा से पीटीएन न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.