अनाज नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने डीलर को पीटा
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़ : विगत दो तीन महीनों से पीडीएस का अनाज नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में डीलर अनिकुल शेख की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने डीलर को बड़ी मुश्किल से बचाया और अपने साथ ले गई। ग्रामीण आबु शेख, नूर मोहम्मद, आएसा बीबी आदि ने बताया कि डीलर मनमाने ढंग से विगत दो तीन महीनों हमें अनाज नहीं दे रहा है । पूछने पर झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देता है। हमने इसकी शिकायत कई बार एमओ सहित अन्य अधिकारियों से भी की, लेकिन वह मनमानी से बाज नहीं आया। आज भी हम लोग इसी संबंध में एमओ से मिलने आए थे, जिससे नाराज डीलर हमें धमकाने लगा। डीलर अनिकुल शेख ने ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि नेटवर्क प्रॉबलम के कारण ईपाॅश मशीन काम नहीं करता है। इसलिए हम चाहकर भी अनाज का वितरण नहीं कर सके हैं। इसी सिलसिले में आज एमओ से मिलने आए थे कि गांव वालों ने बेवजह मेरी पिटाई कर दी। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी शिवशंकर तिवारी ने बताया कि हमें दोनों पक्षों की शिकायत मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
Comments are closed.