City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली में एयरहोस्टेस ने की खुदखुशी या हुआ मर्डर,पति को किया था आखिरी बार फ़ोन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली की रहने वाली एयरहोस्टेस अनीशिया बत्रा की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. अनीशिया बत्रा ने 13 जुलाई को कथित तौर पर घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. अनीशिया  मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली थीं,और अपने पति मयंक सिंघवी के साथ दिल्ली के हौज खास इलाके में रहती थीं. हालांकि, अनीशिया के भाई करण बत्रा ने पूरे मामले को साजिश करार देते हुए कहा है कि, उनकी बहन की मौत के लिए उसके पति मयंक सिंघवी और उसकी फैमिली जिम्मेदार है. 39 साल की एयर होस्टेस अनीशिया बत्रा लुफ्थांसा एयरलाइंस में काम करती थी.

 

 

वहीँ इस मामले में अनीशिया के पति मयंक का कहना है कि, उनकी पत्नी ने सुसाइड किया है. लेकिन अनीशिया के घरवाले यह मानने को तैयार नहीं हैं.   अनीशिया के भाई करण बत्रा का कहना है कि – “उन्हें शक है कि उनकी बहन की हत्या की गई है. करण के मुताबिक मयंक उनकी बहन को प्रताड़ित करता था और उसे घर में बंद करके रखता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनीशिया के परिवारवालों ने छह महीने पहले भी मयंक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. पुलिस के मुताबिक अनीशिया ने सुसाइड से पहले अपने पति को एक मैसेज किया था कि, वो कोई बड़ा कदम उठाने जा रही है. मैसेज देखने के बाद जब मयंक छत पर पहुंचा तब तक अनीशिया छत से छलांग लगा चुकीं थी. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आपको बता दें कि अनीशिया और मंयक की शादी दो साल पहले ही हुई थी.  वहीँ अनीशिया के घरवालों का आरोप है कि मयंक आये दिन शराब पीकर अनीशिया के साथ झगड़ा करता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की सभी एंगल से छानबीन कर रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.