City Post Live
NEWS 24x7

रफ़्तार के कहर ने फिर छिनी एक व्यक्ति की जिन्दगी, हादसों के बावजूद प्रशासन सुस्त

तेज रफ्तार वाहन ने मजदूर को कुचला

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रफ़्तार के कहर ने फिर छिनी एक व्यक्ति की जिन्दगी, हादसों के बावजूद प्रशासन सुस्त

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल में रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. दिन-प्रतिदिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला निर्मली थाना क्षेत्र स्थित हरियाही गांव के समीप एनएच-57 का है, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मजदूर को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि शुक्रवार की देर शाम भी एक अनियंत्रित ट्रक ने दो युवक को कुचल दिया था और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी. इसके अलावे राष्ट्रीय राज्यमार्ग निर्माण से अबतक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है. जिसपर प्रशसन खामोश है.

रफ़्तार के कहर ने फिर छिनी एक व्यक्ति की जिन्दगी, हादसों के बावजूद प्रशासन सुस्तइधर, रविवार को हादसे के शिकार हुए मृतक की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी जगदीश मंडल के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि जगदीश रोज की तरह अपने घर से पैदल मजदूरी करने जा रहा था. इसी दौरान एनएच-57 पर मझारी-हरियाही गांव के मध्य में स्थापित गैमन इंडिया कंपनीं की कैंप के समीप एक वाहन ने उसे कुचल दिया. वहीं, निर्मली थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है. घटना को लेकर पुलिस जांच और अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया कर रही है.

बता दें इस रफ़्तार के कहर ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर कईयों की जिन्दगी छीन चुकी है. हादसा होने के बाद प्रशासन इस पर कार्रवाई की बात तो करती है लेकिन बाद में फाइलों को किसी कोने में रख भूल जाती है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो चूका है. उन्हें सदैव  डर सताता रहता है कि भला कौन कब उन्हें कुचल कर चला जाये. हरिपुर गांव से सटे इस राजमार्ग से ही सैंकड़ो लोग आते जाते हैं, जिससे जान का जोखिम बना रहता है. गांव वालों ने कई बार प्रशासन से ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि गुजरने वाले वाहन धीमी गति से गुजरे लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती. जिसका खामियाजा इन गांव वालों को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ता है.

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट 

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.