सिटी पोस्ट लाइव, फिरोजाबाद: जनपद न्यायालय परिसर में सोमवार को एक अधिवक्ता व कुछ लोगों के मध्य विवाद व मारपीट हो गई। विवाद व मारपीट के पीछे पैसे का लेनदेन बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। उर्वशी रोड़ बगिया मौहल्ला निवासी अजहर हुसैन अंसारी जनपद न्यायालय परिसर में प्रैक्टिस करते है। वह सोमवार को न्यायालय परिसर में अपना काम कर रहे थे। बताया जाता है कि तभी कुछ लोग उनके पास पहुंचे। जिनसे अधिवक्ता की कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर में मामले ने तूल पकड़ लिया और अधिवक्ता व उन लोगों में मारपीट शुरू हो गयी। यह देख न्यायालय परिसर में आये वादकारी व अन्य अधिवक्तागण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मामला शांत किया। इधर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस को देख सभी लोग भाग गये। पुलिस ने एक युवक को मौके पर ही पकड़कर हिरासत में ले लिया।
Read Also
अधिवक्ता अजहर हुसैन अंसारी का आरोप है कि मारपीट करने वाले लोगों से कुछ रूपये उधार लिये थे। आरोप है कि उक्त लोग उससे मनमानी व्याज बसूलते आ रहे है। लाॅकड़ाउन में जव व्याज नही दी तो इन लोगों उनके साथ मारपीट की है। पीड़ित अधिवक्ता ने थाने में तहरीर दी है। इस सम्बंध में एसपी ग्रामीण ने बताया कि अधिवक्ता अजहर हुसैन अंसारी का मौहल्ले के ही कुछ लोगों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को बार एसोसियेशन के अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने दोनों पक्षों को समझौत के लिये बुलाया था। यहां दोनों पक्षों के मध्य वाद विवाद होने के साथ ही हाथापाई हो गयी। अधिवक्ता ने सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। मारपीट करने वाले एक युवक इमरान को मौके पर ही हिरासत में लिया गया है।
Comments are closed.