कोयले के अवैध कारोबार पर प्रशासन का चला डंडा, 12 तस्कर हुए गिरफ्तार
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: पुलिस ने कोयले की तस्करी के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने रामगढ़, गोला और रजरप्पा थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर अवैध कोयला लदे 12 बाइक और एक टाटा 407 को पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस ने 12 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले से अवैध रूप से कच्चा कोयला चोरी कर उसे बंगाल के डिपो में बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस आधार पर विशेष टीम गठित कर बाइक से कोयला ढोने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान में गोला थाना क्षेत्र में टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। जिसमें जांगी एवं बारूघुटू गांव शामिल है। इन स्थानों से अवैध कोयला लोड 12 मोटरसाइकिल को पुलिस ने पकड़ा है। यह सभी मोटरसाइकिल सवार रजरप्पा वन क्षेत्र से अवैध कोयले का खनन कर लेकर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने सभी 12 बाइक सवारों को भी पकड़ा है। पुलिस ने उनसे जब कोयला संबंधी खरीद बिक्री के कागजात मांगे, तो किसी ने भी प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने इस दौरान 12 मोटरसाइकिल से करीब 24 क्विंटल कच्चा कोयला बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों में पश्चिम बंगाल के झालदा थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामडीह निवासी सचिन महतो, इचातू गांव निवासी वीरेंद्र महतो, राजेश महतो, दुष्यंत महतो, रामगढ़ के बरलांगा थाना क्षेत्र के सुथरपुर गांव निवासी चंद्रमोहन महतो, सुनील महतो, नरसिंहडीह निवासी लखिंदर महतो, रजरप्पा थाने के बड़कीपोना निवासी संतोष कुमार, शिवालय रोड चितरपुर निवासी रामदास साहू, पंचम महतो, राजेश्वर महतो और कुर्मी टोला चितरपुर निवासी नागेंद्र महतो शामिल हैं। एसपी ने बताया कि यह सभी बाइक सवार कोयला चोरी कर पश्चिम बंगाल में जाकर बेचते थे। इनके द्वारा अपना पूरा गिरोह चलाया जाता था। बाइक से कोयला ले जाकर बंगाल के बरजोपुर के डिपो में लोगेश गोराई लुगू गोराई तथा मानिक शाह के पास बेचते थे। छापेमारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रमेश मुर्मू ने किया। इधर रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने भी शनिवार की सुबह छापेमारी कर गढ़के घाटी में एक टाटा 407 को पकड़ा है। इस 407 पर 9 टन कोयला अवैध तरीके से ढोया जा रहा था। इस दौरान चालक भागने में सफल रहा। पुलिस गाड़ी मालिक और चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर रही है।
Comments are closed.