अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई हो, अंकुश लगे: बाबूलाल मरांडी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की हुई मौत मामले में सरकार को कठघरे में खड़े करते हुए कई सवाल खड़े किये है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी के भाजपा में विलय के पहले संभवतः अंतिम संवाददाता सम्मेलन में मुख्य विपक्षी दल के नेता के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए कहा कि स्पेशल ब्रांच की ओर से पहले ही अवैध शराब कारोबार के बारे में सूचना दी गयी थी ,इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होना, सरकार और प्रशासन में बैठे लोगों की भूमिका को भी संदिग्ध बनाता है। बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह में जहरीली शराब पीने से मारे गये लोगों के परिजनों को मदद पहुंचाने की अपील करते हुए यह भी मांग की कि जिस तरह से आज सड़कों पर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है। उस पर अंकुश लगनी चाहिए ।
Comments are closed.