City Post Live
NEWS 24x7

अवैध रूप से प्लॉटिंग कर बीसीसीएल की जमीन बेचने का आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अवैध रूप से प्लॉटिंग कर बीसीसीएल की जमीन बेचने का आरोप 

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के महुदा थाना क्षेत्र में पश्चिमी झरिया क्षेत्र मुनीडीह के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार (भू-संपदा विभाग) ने महुदा थाने को पत्र लिखकर अज्ञात लोगों द्वारा बीसीसीएल की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग कर गैरकानूनी रूप से बेचने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि महुदा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मौजा नं.346, हल्का 07, खाता नं.23, साविक प्लॉट नं.51, हाल प्लॉट नं.177 एवं अन्य का कुल रकवा 82.93 एकड़ जमीन बंगाल कोल कम्पनी के नाम से खतियान में दर्ज है। वो कोकिंग कोल कंपनी के राष्ट्रीयकरण अधिनियम 1972 के लागू होने के बाद से बीसीसीएल में निहीत होकर दखल कब्जे में है।
पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में उक्त जमीन की प्लॉटिंग कर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गैर कानूनी ढंग से बेचने का काम किया जा रहा है। पत्र के तहत कथित उक्त अवैध कार्य पर प्रबंधन ने प्रशासन से अविलंब कानुनी कार्रवाई करते इस पर रोक लगाने का मांग किया है। अधिकारी द्वारा पत्र में कहा गया है कि इस मामले को लेकर प्रबंधन ने पिछले 17 दिसंबर 2019 को पत्रांक-1862-1863-1864 (एच) के तहत अपर समाहर्ता-धनबाद, अंचलाधिकारी-बाघमारा तथा निबंधन पदाधिकारी,धनबाद को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। बताया गया है कि उक्त जमीन पर वर्ष 2000 से दो मामला बंदोवस्त न्यायलय धनबाद में विचाराधीन है। इस संबंध में महुदा पुलिस निरीक्षक राम प्यारे राम से पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में जमीन से संबंधित कागजात की मांग की गयी है। फिलहाल जमीन की प्लाटिंग से रोका गया है। उन्होंने कहा कि जांचोपरांत न्यायसंगत कार्रवाई की जायेगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.