रोहतास : बालू ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई, लगभग 88 ट्रकों को किया गया फाइन
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिला पुलिस और प्रशासन ने बालू ओवरलोडिंग के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कर्रवाई की है. ओवरलोडिंग को लेकर चलायेगए अभियान के तहत बालू से लदे लगभग 88 ओभरलोडेड ट्रकों को पकड़कर फाइन किया गया. प्रशासन द्वारा जैसे ही यह कर्रवाई शुरू हुई कि बालू से लदे ट्रक और ट्रैक्टर चालक तेजी से भागने लगे. डेहरी अनुमंडल में 32 सासाराम अनुमंडल में 26 और बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में 30 ट्रकों को फाइन किया गया है. डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में नेतृत्व अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार व डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी और परिवहन विभाग के पदाधिकारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
गौरतलब है रोहतास में इन दिनों बालू माफियाओं द्वारा ओवरलोडिंग का गोरखधंधा धड़ल्ले से जारी है. बालू के ओवर लोडिंग के धंधे से बिहार सरकार के राजस्व की भारी क्षति होती है. बालू घाट में 22 हजार से लेकर 25 हजार रायल्टी व लोडिंग के लिए एक मुश्त राशि ली जाती है. जबकि सरकारी रायल्टी व लोडिंग का 6 हजार से 8 हजार तक होना चाहिए. ओवर लोडिंग के मामले में बताया जाता है कि बालू घाट में अधिक राशि की वसूली की जाती है, उसी नुकसान की भरपाई के लिए ओवर लोडिंग की जाती है. बताते चलें इससे पूर्व इस मामले में कई बार ओवरलोडिंग में पुलिस की मिलीभगत का भी खुलासा किया जा चूका है. हालांकि पुलिस अब इस मामले में अपनी मुस्तैदी दिखा रही है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.