सिटी पोस्ट लाइव, हमीरपुर: जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के महोबा मार्ग पर मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में पचास हजार रुपये का ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने इसे कस्टडी में लेकर इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार मौके पर पहुंच गये हैं। फोरसिंक व एसओजी टीम भी मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। पिछले 12 घंटे के अंदर ये दूसरी मुठभेड़ है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि राठ कोतवाली पुलिस ने हमीरपुर-महोबा बार्डर पर कैथा गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी वहां से मोटरसाइकिल से पहुंचे शातिर बदमाश दिनेश कुमार राजपूत (24) पुत्र गोपी चन्द्र राजपूत ने पुलिस टीम को देख अवैध असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से पुलिस टीम में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की, जिससे पुलिस की गोली से ये बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है।
Read Also
पुलिस ने आनन-फानन इसे एम्बुलेंस की मदद से राठ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये बदमाश महोबा जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के जखा गांव का रहने वाला है जिसके खिलाफ हमीरपुर और महोबा में लूट के मामले चल रहे है। ये बदमाश लूट के मामलों में वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिये 50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। पुलिस मुठभेड़ के बाद फोरेसिंक व एसओजी टीमें भी मौके पर पहुंच गयी है।
बता दे कि इससे पहले सोमवार की रात मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुंनी कला गांव के जंगल में अवैध असलहा की फैक्ट्री में छापा डालने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग की थी, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालक खिम्मा उर्फ खेमचन्द्र पुत्र मईयादीन विश्वकर्मा गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे। देर रात कई थानों की पुलिस पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जंगलों में काम्बिंग भी करती रही लेकिन भागे बदमाशों का पता नहीं चल सका। पिछले 12 घंटे के अंदर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े है।
Comments are closed.