रजरप्पा मंदिर के पास दुकानों से भारी मात्रा में शराब जब्त, एक गिरफ्तार
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले के रजरप्पा मंदिर परिसर में अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है। शुक्रवार सुबह रजरप्पा मंदिर इलाके की दुकानों में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई। रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि अवैध शराब के मामले में एक दुकानदार अशोक साव को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रजरप्पा आने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा अक्सर दुकानों पर लगा रहता है। इन दुकानों पर मंदिर के प्रसाद के रूप में बकरे का मांस बनाया जाता है। साथ ही श्रद्धालुओं को अवैध तरीके से शराब भी उपलब्ध कराया जाता है। इसकी वजह से अक्सर इस इलाके में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मंदिर परिसर को शराब मुक्त करने के लिए लगातार आम नागरिकों और दुकानदारों के साथ बैठक भी की जाती है। पूरे इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed.