सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात 72 किलो चांदी के साथ तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इन लोगो में पीरतांड के पालगंज निवासी गोविंद स्वर्णकार, बोकारो निवासी अरविंद पांडेय और ब्रह्मदेव प्रसाद बरनवाल शामिल है। हालांकि एक अन्य राजेश मधुकर फरार होने में सफल रहा।
बताया जाता है कि अरविंद पांडेय करीब 72 किलो चांदी लेकर स्विफ्ट डिजायर से गिरिडीह होते हुए बोकारो जा रहा था। इसी गाड़ी में अरविंद पांडेय के साथ गोविंद स्वर्णकार भी बैठे थे। इसी बीच रास्ते में मुफस्सिल थाना पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान इन लोगों को पकड़ लिया। हालांकि पुलिस को इनके पास से चांदी के इतने बड़े स्टॉक के कई कागाजात भी बरामद हुए हैं।
पूछताछ में अरविंद पांडेय और गोविंद स्वर्णकार ने शहर के मधुकर ज्वेलरी शॉप के मालिक राजेश मधुकर का नाम लिया। इसके बाद पुलिस काली बाड़ी स्थित उसके दुकान के पास पहुंची। राजेश मधुकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
Comments are closed.