सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जनपद मऊ के सदर विधायक मुख्तार अंसारी गैंग और उनके करीबियों के खिलाफ माफिया मुक्त अभियान में जिला व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब तक 96 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं, गैंगेस्टर एक्ट के तहत 75 सदस्यों को पकड़ा है। साथ ही 66 करोड़ की गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गयी सम्पति, सरकारी जमीनों से हटाये गए कब्जे, ध्वस्तीकरण की गयी है। बंद करायी गयी सालाना अवैध आय लगभग 41 करोड़ रुपये है।
Read Also
72 शस्त्र लाइसेंस निस्तीकरण व निलंबन की कार्रवाई की गयी है। सात सहयोगी ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है। इसमें पीडब्ल्यूडी एवं कोयला के ठेकेदार शामिल है। एसपी अनुराग का इस मामले में कहना है कि जनपद में किसी भी तरह के गैंग व माफियाओं को रहने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जारी रहेगा।
Comments are closed.