एक्सटर्नल एक्जाम में 90 फीसदी परीक्षार्थी फेल, कालेज में जड़ा ताला
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कालेज में शनिवार को दिन भर हंगामे का माहौल बना रहा। शिक्षा का यह केन्द्र आंदोलनात्मक राजनीति का अखाड़ा बना रहा। वजह रही सेमेस्टर-3 के एक्सटर्नल एक्जाम के मूल्यांकन को लेकर कथित तौर पर बरती गयी अनियमितता। सेमेस्टर- 3 में सैक पेपर के लिये एक्टर्नल एक्जाम में 90 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हो गये, जिसे लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कालेज के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया, जिसके कारण काफी देर तक प्राचार्य डा. एसके शर्मा व अन्य शिक्षक कालेज के अंदर ही बंद रहे और घंटों हंगामे का दौर चलता रहा। स्थिति ऐसी हो गयी कि पुलिस बुलानी पड़ी और प्रशासन ने फिर अपने तरीके से स्थिति नियंत्रित की। प्राचार्य डा. शर्मा ने इस बारे में बताया कि सैक के कंप्यूटर एप्लीकेशन संबंधी परीक्षा में उक्त सेमेस्टर में कालेज के 274 बच्चों में से अधिकतम फेल हो गये हैं। इसे लेकर छात्रों ने मूल्यांकन प्रक्रिया पर सवाल उठाये हैं। जबकि बैंकिंग पैटर्न पर कम्प्यूटराइज्ड तरीके से सभी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया है। परीक्षा बोर्ड की तरफ से परीक्षा नियंत्रक को मामले की जांच के लिये अधिकृत किया गया है। इसके पूर्व समझौता वार्ता में आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं से उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी उत्तर पुस्तिकायें और नंबर दिखायी जा सकती है, लेकिन इसके बाद की कार्रवाई उनके हाथ की बात नहीं है। इसके लिये बेवजह हंगामा खड़ा करना सही नहीं है।
Comments are closed.