City Post Live
NEWS 24x7

गोरगा में 79 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्‍त, वाहन चालक गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

गोरगा में 79 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्‍त, वाहन चालक गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाका गोरगा से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्‍त की है। बरामद 79 कार्टून शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बतायी जा रही है। मंगलवार देर रात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान टाटा 407 वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन मेंं प्लास्टिक के बोरे से ढके शराब के 79 कार्टून लदे थे। यह शराब अवैध तरीके से दूसरे जिलों में ले जाई जा रही थी। पुलिस ने वाहन चालक पुटकी निवासी अफजल खान को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सरिता मुर्मू के अनुसार इस अवैध शराब के धंधे में शामिल बरमसिया निवासी अनुज कुमार उर्फ लालू एवं रंजीत कुमार के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों कारोबारी पिछले कई वर्ष से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.