आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 60लाख नकद जब्त
1.41करोड़ के नकद, शराब, ड्रग्स तथा उपहार बरामद
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 60लाख नकद जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य भर के विभिन्न जिलों में अब तक 60 से अधिक रुपये नगद समेत एक करोड़ 41 लाख रुपए के शराब नशीले पदार्थ और अन्य सामानों की जब्ती हुई है । राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न जिलों में करीब 60 लाख नगद के अलावा 46लाख रुपए मूल्य के शराब तथा 17लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ की जब्ती की गई । इसके अलावा 17 लाख रुपए के उपहार और मुफ्त वितरण योग्य सामग्री की भी जब्ती की गई। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर तक राज्य में आचार संहिता उल्लंघन के 20 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें सबसे अधिक आठ मामले पूर्वी सिंहभूम जिले में दर्ज किए गए हैं। वहीं पलामू जिले में 3, धनबाद, गढ़वा, व रांची में 2-2, गिरिडीह, बोकारो और सरायकेला-खरसावां में एक-एक मामले दर्ज किये गये है।
Comments are closed.