सहरसा : जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन से 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रेन में छिपाकर लाई जा रही थी हरियाणा से शराब , उत्पाद विभाग को मिली थी गुप्त सूचना
सिटी पोस्ट लाइव, सहरसा : मंगलवार की देर रात जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन से चार बैग में छिपा कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर बरामद कर लिया।शराब बरामदगी की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि हरियाणा से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब को सहरसा लाया जा रहा है। यह शराब 5210 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस से छिपा कर लाई जा रही है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग द्वारा टीम का गठन किया गया। जिसमें उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल के साथ उत्पाद अवर निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह, अरुण कुमार राय तथा जमादार राजेंद्र कुमार जवान गौरव, संतोष, राजा, भवेश, राजीव एवं रंजीत के साथ एक टीम गठित की गई।
टीम द्वारा सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन की गहन छानबीन की गई। जिसमें इंजन से पीछे पांचवे डब्बे के शौचालय के नजदीक चार काले बैग में 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसमें सभी 750 ml की बोतलें थी,जो कुल 45 लीटर होती है। शराब बरामदगी के समय आस-पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस वजह से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। हांलांकि शराब की बरामदगी भी एक बड़ी उप्लब्धि मानी जायेगी। अधिकारी ने कहा कि बरामदी कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। चलते-चलते हम यह जरूर कहना चाहेंगे कि बिहार में शराबबन्दी का व्यापक असर है। लोग सड़कों पर हिलते नजर नहीं आते हैं ।लेकिन इसका साईड इफेक्ट यह है कि शराब की ऊंची कीमत पर अब होम डिलीवरी हो रही है जिससे अवैद्य शराब कारोबारी धन-कुबेर बन रहे हैं।
संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.