City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : लूट की घटना में संलिप्त अंतर जिला गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी के तहत सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंगर्गत शुक्रवार की देर रात 32 लाख के दूध लदे ट्रक की लूट की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में संलिप्त अपराधियों ने ट्रक चालक को बंधक बना कर लूट लिया था। इसकी सूचना स्थानीय थाने को सुबह में ट्रक डाईवर ने दी थी. घटना के उपरांत रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर एक विशेष टीम ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आठ घंटे के अंदर संलिप्त आरोपियों को लूटे गए दूध से भरे ट्रक सहित राजपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है.

वही कल देर शाम रोहतास पुलिस मुख्यालय ,डेहरी स्थित अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मौके पर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 8 मोबाइल फोन के अलावा उनके पास से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार दिलशाद अंसारी (निवासी-सिंधौली, डालमियानगर), धनजी पासवान (निवासी-डालमियानगर), सुरज कुमार, राजू कुमार सिंह (कंचनपुर, सासाराम मुफस्स्लि थाना क्षेत्र), विनोद सिंह (बांसेखाप, औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र) के रहने वाले हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त राजु कुमार सिंह पहले भी लूट कांड के औरंगाबाद औऱ छत्तीसगढ़ जिले में दर्ज मामलों में जेल जा चुका है.

एसपी ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. अभियुक्तों से यह भी जानकारी मिली है कि डालमियानगर और राजपुर थाना क्षेत्र में कई आपराधिक गिरोह में सक्रिय लोग डालमियानगर में किराए पर आवास लेकर रह रहे हैं. ये सभी रोहतास के अलावा अन्य जिलों में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त हैं. रोहतास जिले में घटित हुई कई घटनाओं के संचालन डालमियानगर से होने की जानकारी मिली है. एसपी ने बताया कि पुलिस वैसे अपराधियों पर विशेष नजर रखे हुए हैं. जिनपर कार्रवाई की जाएगी.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.