सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग कॉलोनी 2 के 79 में कर्नल एचके पाठक के घर का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित 5 लाख 80 हजार के सामान ले उड़े। इस संबंध में कर्नल एचके पाठक ने बरियातू थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कर्नल ने रविवार को बताया कि वर्तमान में सभी परिवार कांके रोड स्थित टी 22 इंजीनियर लाइन में रह रहे हैं। 22 सितंबर को वह अपने माता-पिता को अपने साथ कांके रोड स्थित आवास पर ले गए थे। कर्नल ने बताया कि बीते 30 सितम्बर को शाम 7:00 बजे बरियातू निवास में था और सारी चीजें सामान्य थी। रविवार सुबह जब गेट से अंदर प्रवेश किये तो ग्रिल का ताला ऊपर और नीचे तल्ले के मुख्य द्वार की कुंडी टूटा हुआ देखा तथा घर की सभी पांच अलमारियों को खुला पाया और सामान कमरे में बिखरा देखा। अलमारी से 5 जोड़ी कान की सोने की बाली, तीन अंगूठी, दो कंगन, एक सोने का चेन, एक सोने का बटन चेन के साथ, 80 हजार नगद, चांदी का एक प्लेट, चांदी का दो ग्लास, चांदी दो चम्मच , चांदी का दो कटोरी सहित अन्य समान चोर लेकर फरार हो गए हैं। कर्नल के पिता दिवाकांत पाठक जाने-माने प्रोफेसर रह चुके हैं।
वह रांची कॉलेज के केमिस्ट्री के एचओडी रह चुके हैं। कर्नल ने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत 5 लाख से अधिक की है। जबकि 80 हजार नगद की चोरी हुई हैं। कर्नल ने बताया कि उनका परिवार पिछले 60 सालों से इसी घर में रह रहा है। आज तक कभी भी चोरी की घटना नहीं हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम ने मौके से कई फिंगरप्रिंट को एकत्र किये हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read Also
हेरिटेज अपार्टमेंट में भी चोरी का प्रयास
बरियातू स्थित हेरिटेज अपार्टमेंट में भी चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया है। शनिवार की देर रात एक चोर दुकानों के ताले तोड़ते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। हेरिटेज अपार्टमेंट में चोरों ने दवाई दुकान, जांच घर सहित तीन दुकानों के ताले तोड़ दिए थे लेकिन वह उसमें चोरी नहीं कर पाए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही हैं।
Comments are closed.