City Post Live
NEWS 24x7

दो ट्रकों से बरामद किए गए 37 मवेशी, दबने से 10 बछड़ों की मौत

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: कोडरमा के एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवारा थाना पुलिस ने थाना के समीप बने चेक नाका से गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे दो 14 चक्का ट्रक से 37 दुधारू भैंस को जब्त किया है। दोनों ट्रक से भैंस के आठ जीवित बच्चे भी बरामद किए गए हैं, वहीं करीब 10 भैंस के बच्चों की ट्रक में ही दबने से मौत हो गई। चंदवारा थाना के एसआई आनंद कुमार ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक व्यापारियों को इस प्रकार के ट्रकों में अधिकतम 4 मवेशियों को ले जाने की अनुमति है। पकड़े गए ट्रकों में चालक खलासी समेत 6 व्यापारी सवार थे, जिनमें से बिहार के हाजीपुर एवं कोलकाता के लोग शामिल हैं।

एसआई ने बताया कि व्यापारियों ने पशुओं की खरीदारी संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं। जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पकड़े गए लोगों पर ओवरलोडिंग की वजह से पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल इस मामले में 10 लोगो को हिरासत में लिया गया है। वही दूसरी तरफ कोडरमा गोशाला समिति में गुरुवार की सुबह चंदवारा पुलिस जब्त किए गए दो ट्रक मवेशियों को लेकर गौशाला पहुंचे। जहां समिति ने जगह की कमी का हवाला देते हुए मवेशियों को रखने से इंकार कर दिया। जिसके बाद करीब 2 घंटे तक वरीय अधिकारियों एवं गौशाला समिति के पदाधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद मवेशियों को कोडरमा गौशाला में उतारा गया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.