बिना जल स्रोत बनाए हुए लगभग 300 करोड़ की निकासी : उमेश गोस्वामी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: निरसा विधानसभा क्षेत्र में विनोद विचार मंच के संयोजक उमेश गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि निरसा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में पाइप की गलत जगह दिखाकर बिना जल स्रोत बनाए हुए लगभग 300 करोड़ रुपये की निकासी कार्यपालक अभियंता धनबाद वन एवं टहल कंपनी ने की है , जो जांच का विषय है। उन्होंने लोकायुक्त झारखंड रांची एवं मुख्यमंत्री झारखंड सरकार तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव से इसकी जांच कराने की मांग की है । उमेश गोस्वामी नेबुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्होंने सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत किस मद में कितनी निकासी की गयी है यह जानकारी अभियंता प्रमुख से मांगी थी, जो तीन माह बीत जाने के बाद भी उपलब्ध नहीं करायी गयी । इससे साफ जाहिर होता है कि योजना में काफी लूट किया गया है ।
Comments are closed.