City Post Live
NEWS 24x7

छापेमारी में 30 टन अवैध कोयला जब्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: एसपी अमित रेणू के सख्त रुख और एसडीपीओ कुमार गौरव की ओर से की जा रही कार्रवाई के बावजूद इलाके कोयला तस्करी का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के अनुसार इस बार तस्करों ने मुफस्सिल और गांडेय की सीमा पर कोयला का अवैध डिपो खोल कर , यहां से कोयला को दूसरे स्थान पर ले जाने की योजना थी। इसकी भनक एसडीपीओ सदर कुमार गौरव को लग गई। सूचना पर कार्रवाई हुई और यहां पर डंप किया हुआ कोयला पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया।
बताया जाता है कि एसडीपीओ को यह सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना इलाके के राउतगादी गांव में अवैध कोयला डंप किया गया है। इस सूचना पर महतोडीह पिकेट प्रभारी शंभूनाथ सिंह को दलबल के साथ भेजा गया। पुलिस पहुंची तो तस्कर फरार हो गए, मौके से लगभग 30 टन कोयला बरामद किया गया है। इस दौरान आसपास के लोगों से बातचीत की गई तो पता चला कि कोयला गुरुवार की दोपहर में ही गिराया गया था। यह भी कहा गया कि इस कोयला को भारी वाहनों पर लादकर तस्करी की योजना थी। कुछ लोगों का कहना था कि रात के अंधेरे में इस कोयला को आसपास में संचालित भट्ठे में खपाने की तैयारी की गई थी। कबरीबाद, सतिघाट, भूतनाथ, भदुवा, बुढ़ियाडीह इलाके में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खदान संचालित है। इन खदानों से निकाला गया कोयला बाइक और बैलगाड़ी पर लादकर जिले के विभिन्न थाना इलाके में डंप किया जा रहा है। रात में इसी कोयला को मालवाहकों पर लादकर जिले से बाहर खपाया जा रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.