City Post Live
NEWS 24x7

छापेमारी के दौरान पकड़े गए 3 तस्कर, बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही जिले की पुलिस पुरे बिहार में लोगों की गतिविधियों पर पैनी नज़र बनाई हुई है. पुलिस की लगातार छापेमारी के दौरान अब तक जिले में कई सारे तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उसी छापेमारी के दौरान खबर है कि, बलिया में पुलिस ने लखमिनिया स्टेशन के पास से हथियार और नगद की दुसरे राज्यों से तस्करी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार किये गए अपराधियों की पहचान मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी अलाउद्दीन के पुत्र मो. मोकिम, सिवान जिला के पंचरुखी थाना के गरथलिया गांव निवासी हरिशंकर शर्मा के पुत्र कमल शर्मा व सिवान जिला के पंचरुखी थाना के हरदिया गांव निवासी भुवन मांझी का पुत्र रमेश मांझी के रूप में की गई है।

खबर के अनुसार, एसपी अवकाश कुमार को लखमिनिया स्टेशन के पास मुंगेर से तस्करों के आने और हथियार के खरीद-फरोख्त की सूचना मिली थी और और इसी सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उन तस्करों के पास से आधार कार्ड, बोलेरो पिकअप का स्मार्ट रजिस्ट्रेशन कार्ड, 8 पिस्टल, 16 मगज़ीन और 1 लाख 9 हजार नगद भी बरामद किया गया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.