City Post Live
NEWS 24x7

चंदौली में 25 हजार के इनामी बदमाश ने मुठभेड़ में पुलिस पर की फायरिंग, गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, चंदौली: कानपुर में गुरुवार देर रात कुख्यात बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में भी मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने शुक्रवार तड़के कोतवाल की जीप पर ही फायर झोंक दिया। संयोग ही रहा कि बदमाशों की गोली किसी पुलिस कर्मी को नहीं लगी। पुलिस टीम ने साहस का परिचय देकर हल्की मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल अवस्था में दबोच लिया। वहीं ,दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला। सूचना पर जिले के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गये। घायल 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (पीडीडीयू ) के कोतवाली प्रभारी शिवानंद मिश्र थाना से चंद कदम की दूरी पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय के समीप संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान भोर में वाराणसी की ओर से एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस टीम ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो एक बदमाश ने पिस्टल से कोतवाली प्रभारी के जीप पर ही फायर झोंक दिया। पुलिस टीम साहस का परिचय देकर दोनों बदमाशों की ओर आगे बढ़ी तो बदमाश फायरिंग करते हुए वाहन पीछे मोड़ कर मानसरोवर तालाब की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया और मौका मिलते ही एक बदमाश को गोली मार दी जो उसके पैर में लगी। बदमाश गोली लगते ही लड़खड़ा कर गिर गया। यह देख दूसरा बदमाश अपने साथी को घायल छोड़ मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया। तब तक मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया।
पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम वाराणसी के थाना चौक बड़ी पियरी निवासी राज नारायण यादव उर्फ नारायण यादव बताया। कोतवाली प्रभारी शिवानंद मिश्र ने बताया कि बदमाश 25 हजार का इनामी बदमाश है। इस पर हत्या, लूट सहित कई अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस अफसरों के अनुसार तड़के हुई मुठभेड़ में बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली पुलिस की गाड़ी के शीशे को भेद पिछली सीट पर जा लगी। जिले के एडिशनल एसपी प्रेमचंद्र ने बताया कि घायल बदमाश को राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.