सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: झारखंड में देवघर जिले की पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दो महीने के अदंर जिले से 121 साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आये है और इससे क्षेत्र में साइबर अपराधियों के नेटवर्क को जबर्दस्त झटका लगा है। देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी और डीएसपी स्तर के दो अधिकारियों के नेतृत्व में मार्गांमुंडा और मधुपुर के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी केवाईसी अपडेट और अन्य माध्यमों से बैंक डिटेल और ओटीपी हासिल कर लोगों के बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे। इन अपराधियों के पास से 44 मोबाइल, 60 सिम, 20 पासबुक, 24 एटीएम, 2 चेकबुक, 2 मोटरसाईकिल, 1 चार पहिया वाहन, 3 माइक्रो एटीएम और 1 स्वैप मशीन, 2 फोन पे क्यूआर कोड और एक लैपटॉप भी जब्त किया गया। गौरतलब है कि देवघर और पड़ोस के जिला जामताड़ा के कई युवा साइबर अपराध की दुनिया में कदम रख चुके। देश के 25 राज्यों की पुलिस टीम अक्सर इन अपराधियों की तलाश में जामताड़ा और देवघर पहुंचती है। इलाके साइबर अपराधियों ने कई बड़े राजनेताओं, अभिनेताओं, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी, जज और अन्य सेलिब्रेटी समेत आम लोगों के खाते से पैसा उड़ाया है, जिसकी तलाश में देशभर के विभिन्न राज्यों की पुलिस लगी है।
Comments are closed.