सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन जांच कर रही एसएसटी टीम ने रविवार को सुभाष चौक के समीप एक स्विफ्ट कार से 14 लाख 86 हजार रुपये बरामद किया। प्रारंभिक जांच के बाद जब्त राशि जिला ट्रेजरी में जमा कर दी गयी। पुलिस प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट बीपीओ राकेश रंजन, एसआई विनोद कुमार सिंह 2, जेई सुमंत कुमार मुन्ना और अजय यादव शाम में वाहन की जांच कर रहे थे। इस दौरान शहर की ओर से आ रही स्विफ्ट कार (जेएच 02क्यू 9018) की जांच की गई। जांच के दौरान कार से दो बोरे में रखे 14 लाख 86 हजार रुपये मिले। रुपये के संबंध में पूछे जाने पर वाहन सवार रामगढ़ निवासी संतोष साव ने कहा कि मैं आलू-प्याज़ का व्यापार करता हूं। तिलैया के व्यवसायियों से पैसा लेकर रामगढ़ जा रहा था। इसी दौरान सुभाष चौक के समीप उसे टीम ने पकड़ लिया। उसने कहा कि उक्त पैसा गलत नहीं है। इसका सारा कागजात मंगवा रहे हैं। फिलहाल टीम ने उक्त रुपये को जिला ट्रेजरी में जमा करवा दिया है। वहीं नोटों का बंडल देख पैसे का उपयोग चुनाव से संबंधित होने का अनुमान लगाया जा रहा था।
कोडरमा में कार से 14 लाख 86 हजार रुपए बरामद
Read Also
Comments are closed.