सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर पुलिस ने साइबर ठगी के विरुद्ध में चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोप में 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी करौं, सारठ, चितरा एवं जसीडीह थाना क्षेत्र से की गई है। देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 22 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 9 एटीएम, 1 लैपटॉप, 7 पासबुक, 1 मोटरसाइकिल, दो कार बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 26 वर्षीय संदीप रवानी, 22 वर्षीय सूरज यादव, 23 वर्षीय अमित झा, 20 वर्षीय चिराउद्दीन अंसारी, 29 वर्षीय जितेंद्र पोद्दार, 19 वर्षीय पुरुषोत्तम पोद्दार, 32 वर्षीय राजीव कुमार, 30 वर्षीय संजय मंडल, 28 वर्षीय पल्टन पोद्दार, 19 वर्षीय विपुल दास, 19 वर्षीय गौतम कुमार दास, 20 वर्षीय साहिल कुमार चौधरी, 19 वर्षीय गौतम दास और 21 वर्षीय निवास कुमार दास का नाम शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौतम कुमार दास 2019 में हुए जसीडीह पेट्रोल पंप लूटकांड की घटना में शामिल था और अभी जमानत पर बाहर है। वहीं जितेंद्र कुमार पोद्दार के पास से आल्टो कर बरामद हुआ है। साथ ही सीएसपी संचालक संजय मंडल के पास से लैपटॉप बरामद हुआ है। उन्हों ने बताया कि संजय मंडल और राजीव मंडल सगे भाई हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाया जाता था। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं, उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। इन साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।
Comments are closed.