City Post Live
NEWS 24x7

11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल,एटीएम, पासबुक व नकद जब्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: झारखंड के देवघर जिले की पुलिस ने बुधवार को 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई मोबाइल, एटीएम, पासबुक, सिम कार्ड और नकद राशि जब्त की गयी है। देवघर के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक मधुपुर और परनौत इलाके में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम और केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर उन्हें झांसे में लेकर उनके खाते से रुपये उड़ाने का काम करते थे। इस सूचना पर मधुपुर के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व गठित टीम ने पहले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर 10 अन्य साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 36 मोबाइल, 46 सिम, 11 बैंक पासबुक, 9 एटीएम, एक लैपटॉप और 60 हजार रुपये जब्त किये गये है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में चार युवक ऐसे है, जो दो परिवार के है और दो भाई मिलकर इस अपराध की दुनिया में कदम रख चुके थे, इससे यह साफ होता है कि इस आपराधिक कृत्यों में परिवार का भी उन्हें सहयोग प्राप्त होता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी छानबीन में इन सभी के साइबर अपराध से जुड़े रहने के मामले को लेकर कई साक्ष्य एकत्रित किये गये है। गिरफ्तार आरोपियों में एक के खिलाफ पूर्व में भी मधुपुर थाना में मामला दर्ज है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.