सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग टीमों द्वारा की गई छापेमारी करके 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से 22 मोबाईल, 36 सिम कार्ड, 14 पासबुक, 14 एटीएम कार्ड ,चेकबुक, पासबुक सहित 30 हज़ार नकदी बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम कार्ड बन्द होने की जानकारी देते हुए ओटीपी लेते थे और खाते से राशि उड़ा लेते थे।
उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, ये सब सभी शातिर अपराधी खाते में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ग्राहकों स ओटीपी प्राप्त कर राशि की निकासी कर लेते थे। गिरफ्तार साईबर अपराधियों में रोहित दास,अजित दास, रंजीत दास, उज्ज्वल दास, राहुल दास,सनोज दास, अनिल दास,किसान दास ,मिथुन दास,गौतम दास और संजय दास शामिल हैं।
Comments are closed.