सिटीपोस्टलाईव:बिहार में शराबबंदी का आलम क्या है ये आपको बताने की जरुरत नहीं है . पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल धरल्ले से चल रहा है. शराबबंदी के बाद बिहार में चोरी छुपे शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. कभी रेल के डिब्बों में तो कभी दूध की आड़ में शराब तस्करी का कारोबार डंके की चोट पर किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही सख्त कार्यवायी के बावजूद इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है. ताज़ा मामला भोजपुर का है जहाँ पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक पर लदे 1049 पेटी विदेशी शराब के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ख़बरों के मुताबिक़ पुलिस कप्तान अवकाश कुमार को गुप्त सुचना मिली थी कि शराब माफिया ट्रक में शराब की खेप छुपा कर शहर की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने सुचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की और कार्यवायी करने का निर्देश दिया जिसके बाद एसडीपीओ पंकज कुमार व नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह नवादा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दलबल के साथ रमना मैदान पहुंचे. पुलिस ने मौके पर से 9 लोगों को हरियाणा निर्मित राॅयल चैलेंजर की 1049 पेटी व उषा कंपनी का 956 पेटी सिलाई मशीन के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नवादा थाना क्षेत्र के धोबीघटवा मोड़ पर से दोनों ट्रक को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें – बिहार कैबिनेट की बैठक में 20 एजेंडों पर लगी मुहर,शिक्षकों को मिलेगा बकाया वेतन
Comments are closed.