City Post Live
NEWS 24x7

कोडरमा स्टेशन से 100 कछुआ बरामद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: आरपीएफ की टीम ने आज सुबह पांच बजे कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 से दो बोरा व दो झोले में करीब 100 कछुआ बरामद किया है। माना जा रहा है यह कछुआ तस्करी के लिए कोलकाता ले जाने की तैयारी थी। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल, एसआइ अंकुर कुमार, आरक्षी विकास कुमार मिश्रा व एसके राम ने गश्ती के दौरान लावारिस हालत में बोरों को देखकर इसकी तलाशी ली, तो इसमें कछुआ पाया। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। तस्कर आसपास में ही होंगे और पुलिस को देख कर भाग गए होंगे। आरपीएफ निरीक्षक जवाहरलाल ने बताया कि करीब 100 कछुआ हैं। उन्होंने कहा कि कछुआ का उपयोग गठिया, टीबी समेत कई बीमारियों की दवा बनाने में इस्तेमाल होता है। ऐसे में तस्कर आसपास के इलाके से इसे लेकर जा रहे होंगे। बहरहाल पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर तस्करों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.