City Post Live
NEWS 24x7

1.5 लाख घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाए विकास परियोजना के महाप्रबंधक वीरेन्द्र कुमार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

 1.5 लाख घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाए विकास परियोजना के महाप्रबंधक वीरेन्द्र कुमार.
सिटी पोस्ट लाईव, औरंगाबाद : जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार एवं विभाग के बड़ा बाबू शम्भू कुमार को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने पैसों के साथ धर दबोचा. जिला सहकारीता पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार को 1.5 लाख एवं कार्यालय सहायक को 50 हजार रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. सूत्रों की माने तो दाउदनगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा से डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी तथा एक पैक्स अध्यक्ष से राइस मिल के नाम पर 50000 रुपए की मांग घुस के रूप में किया था.
पैसे को रिलीज करने में सहकारिता विभाग के बड़ा बाबू शम्भू कुमार भी शामिल थे. पदाधिकारी द्वारा बिना पैसे लिए राशि नही देने की बात से आजिज हो पैक्स अध्यक्ष ने पूरे मामले को निगरानी के डीएसपी महाराजा कनिष्क सिंह से संपर्क की. निगरानी टीम के द्वारा जाल बिछाया गया और आज जिला सहकारिता पदाधिकारी के आवास पर उक्त रकम देने की बात हुई. जैसे ही पैक्स अध्यक्ष ने सहकारिता पदाधिकारी एवं उनके बड़ा बाबू को रिश्वत की रकम पकड़ाई वैसे ही निगरानी की टीम ने दोनों को दबोच लिया.

आपको बता दें कि इस वर्ष यह सबसे मोटी रकम वाली रेड है. निगरानी टीम फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रहीं हैं और दोनों के ठिकाने पर निगरानी टीम की रेड अभी भी चल रहीं हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक  दोनों ने भ्रष्टाचार में लिप्त हो कर करोड़ों की अवैध सम्पत्ति बनायीं है जिसकी जांच की जा रही है. निगरानी की टीम दोनों को लेकर विशेष पूछताछ के लिए पटना भी ले जा सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.