मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर राज्य के कठुआ में हुई एक मासूम बच्ची असिफा के साथ दुष्कर्म व हत्या के खिलाफ लोगों में गुस्सा मधुबनी में देखने को मिला. मधुबनी जिले में रविवार देर शाम हजारों की संख्या में लोग हाथों में कैंडल लेकर सड़क पर उतर आए. लोगों में अपराधियों के लिए गुस्सा और आँखों में असीफा के लिए हमदर्दी देखने को मिली. जिले के लोगों ने कैंडल मार्च निकलकर असिफा की आत्मा के लिए शांति की दुआएं मांगी ‘ और पूरे शहर में घूम-घूम कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस मार्च में मोदी सरकार के खिलाफ जबदस्त गुस्सा देखने को मिला. सब का कहना था कि जिस प्रकार के हालात देश में देखने को मिल रहा है उससे नहीं लगता कि अब देश में महिलाएं सुरक्षित है. हालांकि पोक्सो एक्ट में बदलाव पर लोगों ने ख़ुशी जाहिर की, लेकिन कुछ का मनना था कि सिर्फ 12 वर्ष के आयु ही नहीं बल्कि हर आयु वर्ग के लिए रेप पर सजा फंसी होनी चाहिए.
Comments are closed.