सिटी पोस्ट, मुंगेर : रविवार देर शाम को सहायक थाना पुलिस ने शराब से लदे एक वाहन को जब्त किया। वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी है। जब पुलिस अधीक्षक मुंगेर को ये सुचना मिली की झारखण्ड से शराब माफिया शराब की बरी खेफ लेकर मुंगेर आ रहे है तब पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को फोन के माध्यम से वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया तब शामपुर सहायक थाना पुलिस तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग के शामपुर थाना के नजदीक सुबह एक लाल रंग की सेंट्रो कार जिसका नंबर डब्लूबी 02एस 9054 है शक के आधार पर रुकवाया।वाहन की जांच के दौरान पुलिस तब हैरान रह गई जब वाहन के अंदर छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई। वाहन से लगभग 171 बोतल विदेशी शराब की बोतले बरामद की गई है। जब शामपुर पुलिस द्वारा मैजिक वाहन को रोककर सेंट्रो कार की तलाशी ली गई तो सबों के होश उड़ गए। सेंट्रो की सीट के नीचे, डिक्की और कई जगह छुपा कर शराब की बोतल मिली। वाहन को जब्त कर सेंट्रो के चालक भगत चौकी के धर्मवीर पासवान और मैजिक वाहन के चालक को हिरासत में लेकर सेंट्रो चालक से कड़ी पूछताछ की गई। चालक से पूछताछ के बाद चन्दन नगर नौवागढ़ी के विजय पासवान को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया की इस मामले में 6 व्यक्ति के ऊपर FIR दर्ज की गई हे जल्द ही सभी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करेगी |
Comments are closed.