सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बाराचट्टी से सीमा सशस्त्र बल के जवानों ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है. नक्सलियों के लिए आर्थिक आधार माने जाने वाले अफीम और उसकी खेती करने वाले सरगना के क्षेत्रों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद करना बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.बाराचट्टी थाना के व्यक्ति जस्सू और प्रताप सिंह के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ है. एसएसबी के अधिकारी 29 वीं वाहिनी के कम्पनी ललित कुमार सहायक कमांडेंट को गुप्त सूचना मिली और उसी के आधार पर छापेमारी की. अपने जवानों के साथ होटल पहुंचे, जहां से नगद राशि डेढ़ लाख मिला. साथ ही साढे आठ किलो अफ़ीम, अठारह किलो डोडा, साढ़े दस किलो अभय चूर्ण बरामद हुआ. फ़िलहाल इस मामले में बाराचट्टी में केश दर्ज किया गया है. फरार हुये माफियाओं को पकड़ने में पुलिस जुटी है.
Comments are closed.