City Post Live
NEWS 24x7

मिलरों पर दर्ज कांडों की सीआइडी जांच तेज, एसपी ने की समीक्षा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, बेतिया : सीआईडी के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले में हुए मिलरों पर दर्ज कांडों की गहन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं को कई आवश्यक निर्देश दिए तथा अनुसंधान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व कई थानाध्यक्ष शामिल थे। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में कुल 31 मामले दर्ज हैं जो अब तक लंबित हैं। इन मामलों में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं लेकिन अधिकांश बड़े संलिप्त पदाधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिनको शीघ्र ही अनुसंधान पूरा कर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर दर्ज कारणों की समीक्षा के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष सीआइडी के एडीजीपी हैं और मैं उस टीम का एक सदस्य भी हूं। बैठक में सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, नरकटियागंज एसडीपीओ नेसार अहमद, रामनगर एसडीपीओ रणधीर सिंह के अलावा सभी पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे।

प0 चम्पारण से सतेंद्र पाठक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.