पुलिस पेट्रोलिंग में तैनात पुलिसकर्मी ने कहा-दारोगा जी मुझे माफ़ करना ,मैं नशे में हूँ
सिटीपोस्टलाईव:बिहार में शराबबंदी है .पुलिस हर रोज शराब की खेप पकड़ने पकड़ रही है .शराब के सेवन के आरोप में लोग पकडे जा रहे हैं,जेल भेंजे जा रहे हैं.लेकिन ये क्या -यहाँ तो पुलिसवाले खुद शराब पीकर झूम रहे हैं. ऐसा ही वाक्य हाजीपुर में सामने आया है. पुलिस पेट्रोलिंग में तैनात एक एएसआई ने नशे में धुत्त होकर जमकर उत्पात मचाया.सदर थाना में तैनात अजय कुमार शर्मा ने शराब के नशे में पहले तो हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया इतना ही नहीं वो नशे में ही सदर थाना भी पहुंच गए.
पुलिस वाले ने शराब के नशे में थाना में भी जमकर हंगामा किया.पुलिस वाले अपने साथी को नशे में झूमते देख मजा ले रहे थे .लेकिन तबतक लोग भी पुलिस वाले की यह करतूत देखने पहुँच गए .अबतक अपने नशेडी साथी की गुंडागर्दी को गंभीरता से नहीं ले रहे थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर को लगा कि अब तो जनता ही उसे पकड़ कर कारवाई शुरू कर देगी .थानेदार चेत गए और उन्होंने तत्काल वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को इसकी सूचना देकर अपनी गर्दन बचा ली . एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजने का निर्देश दे दिया. अजय कुमार का मेडिकल कराया गया और फिर एसपी ने उसे निलंबित कर दिया.सवाल ये उठता है कि अगर ऐसे ही पुलिस वाले शराब पीकर जनता के बीच गुंडागर्दी करेगें तो फिर आम जनता को कैसे शराबबंदी की दुहाई देकर किस मुंह से पकड़ेगें ?
Comments are closed.