पटना शूट-आउट :आईजी ने थानेदार को निलंबित कर सुनाया जिला-बदर का फरमान.
सिटीपोस्टलाईव: पटना के उप-महापौर अमरावती देबी के पति की हत्या के मामले में पटना आईजी ने घटना के तुरत बाद गर्दनीबाग थाने के थानेदार शरद कुमार सर्तेंदू को निलंबित कर दिया है.इतना ही नहीं आईजी ने इस घटना के लिए सीधेतौर पर थानेदार को जिम्मेवार ठहराते हुए उसे जिलाबदर कर देने का फरमान भी सुना दिया है.आईजी के अनुसार पूर्व उप-महापौर के साथ हमलावरों के साथ जमीन का विवाद चल रहा था.इसको लेकर पहले भी झड़प हुई थी और इस तरह की घटना को अंजाम देने की आश्नाका भी थी लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कारवाई नहीं की .
गौरतलब है कि उप-महापौर के पति दीना गोप को शनिवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर गोलियों से भून दिया था.इस शूटआउट में उसके दो सहयोगियों को भी गोली लगी है जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.खबर के अनुसार अनिशाबाद स्थित पूर्व महापौर के घर पर कुछ हथियारबंद अपराधियों ने सुबह सुबह हमला कर दिया.लगभग दो दर्जन राउंड गोलियां चलाई जिसमे घटनास्थल पर ही दीना गोप ढेर हो गया.
दिन-दहाड़े राजधानी के इस रिहायशी ईलाके में हुई गोलीबारी से लोग दहशत में हैं.पुलिस ने दीना गोप के डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है और उसके घायल दो साथियों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.गौरतलब है कि नगर निगम के डिप्टी मेयर पद के लिए हुए चुनाव में पूर्व मेयर अफजल इमाम गुट की पार्षद अमरावती देवी दिसंबर 2015 में चुनाव जीती थीं. उन्होंने विनय पप्पू गुट की उम्मीदवार पिंकी यादव को हरा दिया था.
Comments are closed.