सिटीपोस्टलाईव :बिहार सरकार और उसकी पुलिस की तमाम कोशिशों के वावजूद शराब माफिया अपना धंधा बंद करने को तैयार नहीं.गुप्त सूचना पर पटना पुलिस ने खुसरुपुर थाना के गंगा दियारा ईलाके के बैकंठपुर गावं के पास छापेमारी कर एक कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया .जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि कंटेनर में 185 कार्टन विदेशी शराब है.ये शराब राजस्थान का है लेकिन शराब हरियाणा से लायी गयी थी .पुलिस ने कंटेनर के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है .पुलिस पूछताछ आर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब मंगानेवाला कौन असली माफिया है.
पटना पुलिस भी यह जानकर हैरान है कि शराब के कारोबार को रोकने की उसकी तमाम कोशिशों को धत्ता बताते हुए हरियाणा से बड़ी आसानी से एक कंटेनर शराब लेकर सुरक्षित शराब माफिया कैसे पटना तक पहुँच गए.गौरतलब है कि यह शराब की खेप लेकर हरियाणा से पटना तक के बीच के कई चेक पोस्ट से होकर गुजरा .सवाल ये उठता है कि क्या किसी को इसके ऊपर शक ही नहीं हुआ या फिर जान बुझकर इसे आगे बढ़ने दिया गया ? पटना पुलिस इन सारे सवालों का जबाब कंटेनर के साथ पकडे गए व्यक्ति के जरिये जानने की कोशिश में जुटी है. सूत्रों के अनुसार ये खुलासा हुआ है कि ज्यादातर चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों के साथ शराब माफियाओं की मिलीभगत है .
Comments are closed.