City Post Live
NEWS 24x7

पंचकूला जैसे हालात ना बनें, इसलिए आसाराम को जेल में सुनाया जाएगा फैसला

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : आसाराम को यौन उत्पीड़न मामले में राजस्थान हाईकोर्ट जेल में ही फैसला सुनाएगी. इसे लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. राजस्थान पुलिस ने याचिका में कहा था कि आसाराम को लेकर आने वाले फैसले के दिन देशभर से हजारों की संख्या में आसाराम के समर्थक जोधपुर पहुंचेंगे, इससे स्थिति बिगड़ सकती है. आसाराम के समर्थकों के उग्र होने की आशंका जताई गई. दायर याचिका में पुलिस की ओर से पंचकूला में दुष्कर्म के आरोपी बाबा राम-रहीम को सजा सुजाए जाने पर हुई हिंसा का भी हवाला दिया गया. जिसपर हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास और न्यायाधीश रामकृष्ण सिंह की खंडपीठ ने मंगलवार को सुनवाई की. सुनवाई के दौरान आसाराम की ओर से लिखित दिया गया कि चाहे फैसला कोर्ट में सुनाया जाए या जेल में, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. नाबालिग से दुराचार मामले की सुनवाई कर रही जोधपुर की एससी-एसटी विशेष अदालत ने सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुनाने के लिए 25 अप्रेल तारीख तय की है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.