सिटीपोस्टलाईव :बिहार ले लखीसराय में हुए ट्रेन हादसे के पीछे नक्सली शाजिष थी . डीआरएम प्रकाशचंद ठाकुर के अनुसार उन्हें इस ईलाके में नक्सली कमांडर अर्जुन गोड्डा के होने की खबर आई थी .जिस तरह से दुर्घटना के दौरान रेल की पटरी कोच के अन्दर घुसी है ,उससे शाजिश की बू आ रही है .ठाकुर के अनुसार पटरी का एक टुकड़ा रेल लाइन के बीच में रखा गया था जो अचानक उछलकर बोगी के अन्दर घुस गया .
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह किउल रेलवे स्टेशन के आउटर के पास चार बजे हुए रेल हादसे में एक यात्री की मौत हो गई थी और दो यात्री घायल हो गए थे .जिस समय हादसा हुआ यात्री सो रहे थे .अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन रुक गई .रेल पटरी का एक तुकडा ट्रेन की बोगी में घुस गया जिसकी चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई और दो यात्री घायल हो गए.
डीआरएम के अनुसार इस दुर्घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ हो सकता है .अगर ट्रेन की रफ़्तार बहुत तेज होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था .आखिर रेल पटरी के बीचोबीच किसने रेल की पटरी का टुकड़ा रखा ,इस मामले की जांच की जा रही है.
Comments are closed.