City Post Live
NEWS 24x7

कठुआ-उन्नाव गैंगरेप : दिल्ली से लेकर मुंबई की सड़कों पर उतरे लोग

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार की घटनाओं के बाद देशभर में गुस्से की लहर देखने को मिल रही है। रविवार का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग आज सड़कों पर उतर आए। हाथ में तख्ती लिए लोग इन जघन्य अपराधों के दोषियों को फांसी पर लटका देखना चाहते हैं। इस प्रदर्शनों में कई छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए हैं।
जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की मासूम के साथ हुए गैंगरेप और उसकी निर्मम हत्या, वहीं उन्नाव में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप की घटनाओं से पूरा देश गुस्से में है। पिछले तीन-चार दिनों से अलग-अलग शहरों में इन घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार को दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट में भी लोगों ने प्रदर्शन किया। 

रेप की घटनाओं के विरोध में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारे ‘मैं हिंदुस्तान हूं, मैं शर्मिंदा हूं’ लिखे पोस्टर्स के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं इन घटनाओं के विरोध में हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के विभिन्न शहरों में लोगों ने प्रदर्शन किया है। कठुआ मामले में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के दो मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इन दोनों नेताओं ने आरोपियों के समर्थन में रैली निकाली थी। विपक्ष के दबाव के बाद दोनों मंत्रियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं उन्नाव मामले के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शनिवार को 7 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेजा गया है। जबकि पीड़िता को सेंगर तक पहुंचाने वाली शशि सिंह नाम की महिला को 4 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.