सिटी पोस्ट लाइव : आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार अब किसी भी क्षण गिरफ्तार किये जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसवीयू को मुख्यमंत्री की तरफ से एसएसपी की गिरफ्तारी के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. हालांकि अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार कुछ देर में यह आदेश सार्वजानिक हो जाएगा.
आपको बता दें कि मंगलवार शाम सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड दिया गया था. बताते चलें कि अबतक 6 लाख रुपये कैश, साढ़े पांच लाख के आभूषण, 45 हजार के पुराने नोट, 1 देशी कारबाईन समेत करोड़ों रूपये निवेश के कागजात बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं एसएसपी के पास से एक लैपटॉप भी मिला है, जिसे लैपटॉप की छानबीन की जा रही है. विजिलेंस की टीम लैपटॉप से लेन-देन के साथ- साथ किसे क्या मेल भेजा गया है और किसने क्या मेल भेजे हैं, उसे खंगालने में लगी है. हथकड़ी माँगा चुकी है. पूछताछ ख़त्म होने के तुरंत बाद एसएसपी साहब और उनके दो खास चेले कर लिए जायेंगे.
Comments are closed.