City Post Live
NEWS 24x7

बोरीबली से देवघर के जसीडीह पहुँची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: महाराष्ट्र के बोरीबली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09438 आज सुबह 1332 प्रवासी श्रमिकों को लेकर देवघर के जसीडीह स्टेशन पहुँची। जसीडीह स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों द्वारा आगत सभी श्रमिकों को सामाजिक दूरियों का अनुपालन कराते हुए उन्हें बोगियों से उतारा गया जिसके बाद स्टेशन परिसर में ही बने स्वास्थ्य शिविर में सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य जाँच के बाद सभी श्रमिकों को भोजन के पैकेट, पानी की बोतलें और बच्चों को चॉकलेट्स उपलब्ध कराया गया।

बोरीबली से आने वाले प्रवासी श्रमिकों में पलामू के 55, कोडरमा के 160, गढ़वा के 18, दुमका के 35, गिरिडीह के 235, धनबाद के 45, लातेहार के 22, पाकुड़ के 19, सिमडेगा के 23, हज़ारीबाग के 180,गोड्डा के 83, प.सिंहभूम के 25,पु.सिंहभूम के 25, गुमला के 21, सरायकेला -खरसावां 13, साहेबगंज के 24, खूंटी के 22, राँची के 56, लोहरदग्गा के 16, जामताड़ा के 22, बोकारो के 48, रामगढ़ के 19, चतरा के 77, देवघर के 89 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। अन्य ज़िलों के सभी श्रमिकों को 53 सेनेटाउज़्ड बसों के माध्यम से उनके गृह जिले में भेजा जा रहा है। डीसी ने सभी श्रमिकों को चिकित्सीय परामर्श का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के अलावे नियमित मास्क का इस्तेमाल,साफ-सफाई एवं एकान्तवास में रहने का आदेश दिया है। डीसी ने कहा है कि में रेड जोन से आने वाले सभी श्रमिकों को सरकारी और सामान्य जगहों से आनेवालों को गृह एकान्तवास की इजाज़त होगी। ऊपरोक्त आशय की जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने दी है।

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.