सिटी पोस्ट लाइव, गिरिड़ीह: कोरोना वायरस के खतऱेसे देशवासियों को बचाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच ग़ामीणों ने गांव की सीमा पर लक्ष्मण रेखा खीचंने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत गांव की सीमा पर अनजान लोगों के प्रवेश को बैन किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुत्ताविक गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के तुकतुको गांव के लोगों ने पीएम मोदी की अपीलके मद्देनजर गांव की सीमा सील कर बाहरी वं अनजान लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी है। पॉच सौ के करीब आबादी वाले तुकतुको गांव के लोगों ने कहा कि पूरा गांव पीएम मोदी के लॉकडाउन के समर्थन में एक जूट है। यही कारण है कि गांव आने वाले किसी भी बाहरी व अनजान को पूरी पूछताछ के बाद सीमा पर ही सेनेटाईजर करके प्रवेश कराया जारहा हैा गांव के लोगो ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल तक गांवकी सीमा पर यह स्थिति बरकरार रहेगी ।
Comments are closed.