City Post Live
NEWS 24x7

6 विभागों के वाहन मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सम्बद्ध होंगे: कमिश्नर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: वाराणसी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देख कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने रविवार को 06 विभागों के वाहनों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सम्बद्ध किया है। सोमवार 20 जुलाई को प्रातः 10 बजे तक वाहन उपलब्ध न कराए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही भी होगी। कमिश्नर के निर्देश पर संयुक्त निदेशक कृषि, अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मंडल, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या, अपर निदेशक पशुपालन, उप निदेशक मत्स्य तथा उपनिदेशक पंचायत के विभागीय वाहन सीएमओ से संबंद्ध होंगे।
कमिश्नर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने विभागीय वाहन को ड्राइवर एवं ईंधन के साथ 20 जुलाई सोमवार को प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वय आशीष सिंह को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए कार्य संपादित कराएंगे। कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि इस कार्य में कोई शिथिलता न बरती जाए तथा वाहन न उपलब्ध कराने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.